डालमिया स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड से केड़िया परिवार के फार्म हाउस तक ले जाया गया रथ को
चिड़ावा में बुधवार सुबह भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। अत्याधुनिक हाइड्रोलिक रथ पर आरूढ़ भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र के विग्रहों को रथयात्रा के माध्यम से नगर भ्रमण करवाया गया।
डालमिया स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड से सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ की यह रथयात्रा लगभग 2 किमी की दूरी तय कर पिलानी रोड़ स्थित केड़िया परिवार के फार्म हाउस “वृंदावन” तक जा कर सम्पन्न हुई। यात्रा मार्ग में जगह-जगह भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र के विग्रहों का पूजन कर उन पर पुष्प वर्षा की गई।
20 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ में विराजे भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र
रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र के विग्रहों को 20 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ में विराजित किया गया। जिसके बाद डालमिया स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड से भगवान के इस अत्याधुनिक रथ को उनके भक्त अपने हाथों से खींचते हुए पिलानी रोड़ स्थित केड़िया परिवार के वृंदावन फार्म हाउस तक लेकर गए। पूरे यात्रा मार्ग में रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही। यात्रा पूर्ण होने के उपरांत भगवान के विग्रहों को पुनः वृंदावन फार्म स्थित मन्दिरों में विराजित किया गया।
आयोजकों द्वारा इस धार्मिक आयोजन के लिए भगवान का यह रथ अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बनवाया गया है। लगभग 20 फुट ऊंचा यह रथ जब नगर के मार्गों से अपने गंतव्य की ओर रवाना होगा तब कई जगह नीचे झूलते बिजली के तारों और डिश केबल से बचाव के लिए रथ के गुम्बद को हाइड्रोलिक सिस्टम से नीचे किया जा सकता है।
आपको बता दें कि कस्बे के प्रवासी केड़िया (खींवसिका) परिवार द्वारा विगत 20 वर्ष से रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। केड़िया परिवार के इस सालाना धार्मिक आयोजन में श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल, चिड़ावा के सदस्य प्रमुख सहयोगी हैं तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं।
रथयात्रा में ये हुए शामिल
आयोजन के लिए ऋषिकेश से आए स्वामी परमानंद, दामोदर दास महाराज, राधे गोविन्द महाराज, प्रवासी उद्यमी केड़िया परिवार के विनय कुमार – शकुंतला केड़िया, प्रेम कुमार – कुसुम केड़िया, ललिता, प्रतिभा, पिंकी, गुंजन आदित्य कुमार, विशाल सहित केड़िया परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चिड़ावा के नरेश शर्मा (बैंकॉक), झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, सत्येन्द्र कौशिक, प्रमोद अरड़ावतिया, सुशील कुमार पदमपुरिया, राकेश शर्मा (सूरजगढ़), रविकांत शर्मा, रामचंद्र शर्मा, पार्षद गंगाधर सैनी, देवानंद चौधरी, सांवर मल उदयपुरी, सत्यनारायण चौधरी, अशोक पुजारी, रेखा हिम्मतरामका, संगीता हिम्मतरामका, ममता, सोना गिरधर
सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल हुए।
रथयात्रा के दौरान जल व प्रसाद वितरण ललित भगेरिया, सत्येन्द्र कौशिक, राकेश स्वामी तथा अंकित द्वारा किया गया। रथयात्रा के बाद श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।