चिड़ावा, 17 जून 2024: चिड़ावा पुलिस ने 16 तारीख की रात दो ओवरलोड डंपरों को जप्त किया। यह कार्रवाई पुलिस थाना चिड़ावा के निकट सुपरविजन में अवैध खनन परिवहन करने वालों पर की गई।
थानाधिकारी विनोद सामरिया के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से खनन किए गए रेत और बजरी का परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और नाकाबंदी शुरू कर दी।
रविवार 16 जून की रात को पुलिस ने सूरजगढ़ मोड़ कस्बा चिड़ावा पर नाकाबंदी की। इस दौरान, दो डंपर आते हुए दिखाई दिए जिनमें ओवरलोड डस्ट भरी हुई थी।
पुलिस ने डंपरों को रोका और उनकी जांच की। डंपरों में रेत और बजरी की कोई रवन्ना या बिल्टी नहीं थी। इसके अलावा, डंपर ओवरलोड भी थे।
पुलिस ने दोनों डंपरों को जप्त कर लिया और उनके चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।