चिड़ावा: क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन चोर शहर व आसपास के इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
गत रात्रि गुगोजी की ढाणी, श्योपुरा रोड़ स्थित नंदी गौशाला से चोर बोरवेल की केबल काट कर चुरा ले गए। गौरक्षक अभिषेक पारीक (बिट्टू) ने बताया कि आज सुबह जब गौवंश को पानी पिलाने के लिए मोटर चालू की गई तब केबल चोरी हो जाने की बात सामने आई।
इस बाबत गौरक्षकों ने चिड़ावा थाना सीआई आशाराम गुर्जर से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत दी है। थानाधिकारी ने गौरक्षकों को आश्वस्त किया कि वे मामले की पड़ताल करवा कर कार्रवाई करेंगे।
शिकायत देने वालों में गौरक्षक बाबू सिंह राजपुरोहित, विक्की हर्षवाल, विक्रम सिंह, राजेंद्र सैनी, रमन सैनी, पीयूष, विशाल, प्रियांशु गोदारा,आयुष सैनी, भविष्य सैनी, पंकज सैनी, विकाश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।