चिड़ावा: कस्बे के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना चिड़ावा-झुंझुनूं रोड पर 11 मुखी बालाजी मंदिर के पास उस समय हुई जब बहरोड़ से आए श्रद्धालुओं का एक संघ ज्वाला माता मंदिर, बगड़ की ओर पैदल जा रहा था।
हादसे में दुर्गा देवी, निवासी बहरोड़, को पीछे से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार राजेश पारीक और राजीव पारीक, दोनों निवासी सालमपुर, भी संतुलन बिगड़ने के बाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना होते ही आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस चालक मनेंद्र सिंह और ईएमटी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल, चिड़ावा पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. निर्मला चौधरी ने घायलों का उपचार किया।
बताया जा रहा है कि बहरोड़ से आया यह श्रद्धालुओं का संघ बगड़ स्थित ज्वाला माता मंदिर के दर्शन के लिए निकला था और रास्ते में 11 मुखी बालाजी मंदिर के पास यह हादसा हो गया। बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को संभलने का मौका नहीं मिला।
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आवश्यक जांच के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।