चिड़ावा: अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सुबेदार बजरंग लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई और आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसानों-मजदूरों ने सांप्रदायिक फासीवाद और कार्पोरेट लूट के खिलाफ जनादेश देकर यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी जन विरोधी कदम को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान महासभा किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।
राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि एमएसपी को कानूनी गारंटी देने, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी+2 के हिसाब से फसलों की लागत का डेढ़ गुणा भाव देने की मांग को लेकर 500 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन को जिले भर में अन्य संगठनों के साथ मिलकर विस्तार दिया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि 5 जुलाई से यमुना और कुंभाराम लिफ्ट नहर का पानी लाओ काटली और बसई नदी बचाओ आंदोलन का आगाज किया जाएगा। सूरजगढ़, पिलानी और उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र में कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का शीघ्र पानी लाने, शीत प्रकोप से नष्ट हुई 2022-23 की रबी फसल के मुआवजे से वंचित किसानों को अविलंब मुआवजे का भुगतान करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा में क्रोप कटिंग में पारदर्शिता लाकर बीमा कंपनियों की लूट से किसानों को बचाने की मांग भी आंदोलन का हिस्सा होगी।
मांगों को लेकर 5 जुलाई से लोयल बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और आसपास के पचास गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। बुहाना तहसील के सामने 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना देकर आसपास के बुहाना और सुरजगढ़ तहसील के 70 गांवों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। गांवों में कमेटियों का गठन कर आंदोलन को मजबूत किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय सम्मेलन भी किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ सोमवार को सहायक अभियंता कार्यालय चनाना पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसान महासभा के प्रतिनिधि मंगलवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी देंगे।
बैठक में सांगठनिक जिम्मेदारी के तहत चिड़ावा प्रखंड के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष मुख्तियार सिंह, सचिव देवेन्द्र बाल्यान, संगठन सचिव महेंद्र सिंह और प्रचार सचिव रतिराम राव को बनाया गया। सूरजगढ़ प्रखंड का अध्यक्ष प्रेम सिंह नेहरा को बनाया गया।