सिंघाना, 27 मार्च 2025: सिंघाना थाने के अंतर्गत गुर्जरवास गांव में दबंगों द्वारा पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित परिवार के चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रात के अंधेरे में किया हमला
जानकारी के अनुसार, पिठौला निवासी राकेश यादव अपने 6-7 साथियों के साथ जेसीबी मशीन, डंपर और अन्य गाड़ियों के साथ देर रात गुर्जरवास गांव पहुंचा। दबंगों ने खेत पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित परिवार को इसकी भनक लग गई। मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
चार लोग घायल, महिला भी चपेट में
हमले में विनोद कुमार, विनय जांगिड़, सुंदरलाल और सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद और विनय के हाथ में फैक्चर होने की पुष्टि की गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना थाने के थानाधिकारी राम सिंह यादव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित परिवार ने पिठौला निवासी राकेश यादव सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला और अवैध कब्जे के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।