गुढ़ा कस्बे में 50 लाख की रंगदारी के लिए 2 दिन पहले किराना व्यापारी पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल और कैम्पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
मंगलवार, 7 मई को दोपहर 3 बजे गुढ़ा बस स्टैण्ड पर बने किराना स्टोर मैसर्स शंकरलाल हरिराम नीमकाथाना वाले पर पहुंचे 2 युवकों ने दुकान पर बैठे व्यापारी जितेन्द्र कुमार को एक पर्ची पकड़ाने के बाद दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के बाद दोनों बदमाश बिना नंबर वाली सफेद रंग की अपाचे बाइक पर बैठ कर भोड़की रोड़ की तरफ फरार हो गए थे। पर्ची में व्यापारी जितेन्द्र कुमार से 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। व्यापारी जितेन्द्र कुमार ने इस मामले में गुढ़ा थाने पर वारदात की जानकारी देते हुए लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में जितेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि 2022 में भी उसके बड़े भाई के साथ रूपये छिनकर ले जाने की घटना हुई ,थी जिसका मुकदमा गुढा थाने पर दर्ज है।
आपको बता दें कि मंगलवार को गुढ़ा में दिन दहाड़े भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात से सनसनी फ़ैल गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अवैध हथियारो से फायर कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपियों की तलाश हेतु गठित पुलिस टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपियों का सहयोग करने वाले सहयोगी आरोपियों विशाल पुत्र राजेन्द्र जाति योगी उम्र 22 साल निवासी पालड़ी पुलिस थाना बलारां जिला सीकर, श्रीप्रकाश उर्फ अंकित योगी पुत्र गुलझारी लाल जाति योगी उम्र 24 साल निवासी कुड़ली पुलिस थाना दादिया जिला सीकर, लक्ष्मीचन्द उर्फ आजाद पुत्र अजीत कुमार जाति जाट उम्र 28 साल निवासी पालड़ी पुलिस थाना बलारां जिला सीकर व योगेश कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत उम्र 22 साल निवासी पालड़ी पुलिस थाना बलारां जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।