गुढ़ागौड़जी, 17 फरवरी: गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट करने और बस में तोड़फोड़ करने के आरोपी यादराम उर्फ मूलचंद को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 08 फरवरी, 2025 को प्रार्थी शक्ति सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 07 फरवरी को जब वे अपनी बस से बारात लेकर टिटनवाड आए थे, तो यादराम उर्फ मूलचंद और उसके एक साथी ने उनसे शराब के पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी बस के शीशे तोड़ दिए।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी यादराम उर्फ मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इस ऑपरेशन में थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम में सन्त कुमार सउनि, संदीप कुमार और सुनिल कुमार शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यादराम उर्फ मूलचंद का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।