गांधीनगर, 29 अगस्त, 2024: गुजरात में भारी बारिश ने बीते चार दिनों में तबाही मचा दी है, जिससे राज्य में विभिन्न घटनाओं में 28 लोगों की जान चली गई। राज्य के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश जारी है, जिसके कारण निचले इलाकों में जलजमाव, मकान गिरने, और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में जान-माल का नुकसान हुआ है। राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन बलों द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्यों में अब तक 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
पानी में डूबने और मकान गिरने से अधिकतर मौतें
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बीते चार दिनों में पानी में डूबने से 13 और मकान गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि पेड़ गिरने से दो लोगों की जान गई है। मोरबी जिले के हलवद तालुका में रविवार को एक पुल पार करते समय सात लोग लापता हो गए थे, जिनके शव मंगलवार और बुधवार को बरामद किए गए।
वडोदरा में जलभराव, एनडीआरएफ और सेना की मदद
वडोदरा शहर में भारी बारिश के बाद विश्वामित्री नदी के तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में प्रवेश कर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इमारतें, सड़कें और वाहन पानी में डूब गए हैं। हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टुकड़ियों को राहत और बचाव कार्यों में तैनात किया है। वडोदरा में अब तक 5,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है, जबकि 1,200 अन्य को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की जनता के साथ खड़े हैं और संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
मौसम विभाग का चेतावनी, अगले 24 घंटे अहम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। एसईओसी के मुताबिक, राज्य में अब तक औसत वार्षिक वर्षा का 105 प्रतिशत हो चुका है, जिससे राज्य के 140 जलाशय और बांध के साथ 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द
भारी बारिश के कारण गुजरात में सड़क और रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अहमदाबाद मंडल ने 48 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, 14 आंशिक रूप से रद्द हुई हैं, जबकि छह ट्रेनों को बीच में ही रोकना पड़ा है। कई अन्य ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
राज्यभर में अलर्ट, राहत और बचाव कार्य जारी
राज्य सरकार ने 206 बांधों में से 122 को हाई अलर्ट पर रखा है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जैसे ही बाढ़ का पानी कम हो, वडोदरा शहर में सफाई अभियान और कीटाणुनाशक छिड़काव शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एनडीआरएफ की पांच अतिरिक्त टीमों और सेना की चार टुकड़ियों को बचाव कार्यों में मदद के लिए वडोदरा में तैनात करने का आदेश दिया है।