कोटा, राजस्थान: राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के इटावा-धनावा मार्ग पर नोताडा गांव के समीप सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच हुआ। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दंपती, उनका आठ माह का बेटा और एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक पर सवार चार लोग रिश्तेदारी से लौट रहे थे और सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार दोनों उछलकर करीब 5 फीट दूर गड्ढों में जा गिरीं। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ महीने के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भोरां गांव निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29), उसकी पत्नी सितारा (27), आठ माह का बेटा लइक और बीरा के साले की बेटी जोया (17) के रूप में हुई है। चारों लोग श्योपुर से भोरां गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, परिवार इटावा के गैंता गांव में किसी परिजन की मृत्यु के बाद बैठ में शामिल होकर लौट रहा था।

घटनास्थल पर तुरंत पहुंची एम्बुलेंस
घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट और तबरु हुसैन तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सुल्तानपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।