कोटा, राजस्थान: डकनिया इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां बीमार पत्नी की सेवा के लिए रिटायरमेंट लेने वाले पति की विदाई पार्टी के दौरान पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयरहाउस के मैनेजर थे और उन्होंने अपनी बीमार पत्नी दीपिका (टीना) की सेवा के लिए रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले लिया। मंगलवार को देवेंद्र का ऑफिस में आखिरी दिन था, जिसके चलते सहयोगियों ने उनके लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया था।
देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी टीना भी डकनिया स्थित ऑफिस पहुंची थीं। विदाई समारोह के दौरान पति-पत्नी ने एक-दूसरे को माला पहनाई। इस खुशी के पल के कुछ ही क्षणों बाद टीना अचानक कुर्सी से गिर पड़ीं। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देवेंद्र और उनकी पत्नी को माला पहनाते हुए देखा जा सकता है। इसके कुछ ही पल बाद टीना की तबीयत बिगड़ती है और वह जमीन पर गिर जाती हैं। इस दुखद घटना ने देवेंद्र के साथ-साथ उनके सहयोगियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
कोटा: मारपीट और लूटपाट के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार
कोटा जिले के सुकेत थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को मारपीट और लूटपाट के मामले में फरार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 22 दिसंबर को हुई थी, जब फरियादी दयाराम के साथ टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने मारपीट की और उसका मोबाइल, तीन हजार रुपये नकद और एक हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशों को ऐसे पकड़ा
सुकेत थाना प्रभारी छोटू लाल ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने टीम गठित की और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मात्र दो दिन के भीतर पुलिस ने रामलखन मीणा, राहुल भील और चेनसिंह भील को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, रामलखन मीणा पुत्र चंपालाल छबड़ा जिले का निवासी है और उसके खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूटपाट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वहीं, राहुल पुत्र परमानंद और चेनसिंह पुत्र राजू नारायणपुरा थाना छबड़ा के रहने वाले हैं।