किम जोंग उन: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को कुछ दिनों पहले रोते हुए देखा गया है. वह देश की महिलाओं से गुजारिश कर रहे थे कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह सच में अपनी जनता की काफी फिक्र करते हैं. किम ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है, जिससे सच में लगने लगा है कि वह असल में जनता की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं. उत्तर कोरिया में लोग मोटे होने लगे हैं, जिससे किम निपटना चाहते हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने लोगों के लिए अपनी लो कैलोरी वाली बीयर लॉन्च की है. जहां एक ओर हजारों लोगों की भुखमरी से जान जा रही है. वहीं, दूसरी ओर सरकार के जरिए ऑपरेट होने वाली शराब की भट्ठी उन लोगों के लिए बीयर तैयार कर रही है, जो अपने वजन को कम करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के बीच लाइट बीयर की बहुत ज्यादा डिमांड है. यही वजह है कि इन लोगों को ध्यान में रखते हुए उत्तर कोरिया में बीयर लॉन्च की गई है.
वजन बढ़ने से रोकने वाली बीयर बढ़ी मांग
टैडोंगगैंग नाम की इस बीयर में चीनी और कैलोरी की मात्रा कम है. ये उन लोगों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है, जिन्हें स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है और उनका वजन बहुत ज्यादा है. इस बीयर को उस शराब की भट्ठी में तैयार किया जा रहा है, जिसे 2001 में स्थापित किया गया था. उत्तर कोरिया का टूर करवाने वाली कंपनी यंग पायनीयर टूर्स के मैनेजर रॉवन बीयर्ड ने बताया कि उत्तर कोरिया में ऐसी बीयर की मांग जोरों पर है, जिससे पुरुषों का वजन बढ़ने से बचा जा सके.
बीयर के लिए मिलता है टोकन
उत्तर कोरिया में पुरुषों को हर महीने दो लीटर बीयर के लिए टोकन मिलता है. राजधानी प्योंगयांग में मौजूद भट्ठी में तेजी से बीयर को तैयार किया जा रहा है, ताकि लोगों की मांग को पूरा किया जा सके. जिस भट्ठी में बीयर तैयार हो रही है, उससे बनी शराब को पहले चीन और दक्षिण कोरिया में एक्सपोर्ट भी किया जा चुका है. हालांकि, अभी तक ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर भुखमरी की चपेट में रहने वाली उत्तर कोरिया की जनता को वजन कम करने की क्यों पड़ी हुई है.