इजराइल का बड़ा हमला: इजराइल ने लेबनान पर तीन दिनों तक चलने वाले हमलों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। मंगलवार को पेजर डिवाइस में सीरियल विस्फोट के बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी और रेडियो डिवाइसों में धमाके हुए। इसके बाद गुरुवार को इजराइल ने लेबनान में बड़े पैमाने पर एयरस्ट्राइक की। इजराइली सेना के फाइटर जेट्स ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर उनके सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर और बैरल को नष्ट कर दिया। इस हमले का वीडियो इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने जारी किया, जिसमें लेबनान का आसमान धुएं में लिपटा हुआ दिख रहा है।
इजराइल की यह एयरस्ट्राइक हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की धमकी के बाद हुई, जिसमें उसने इजराइल को सजा देने की बात कही थी। नसरल्लाह ने इजराइल पर लेबनान में नरसंहार का आरोप लगाया और इसे “रेड लाइन” को पार करने जैसा बताया था। इसके जवाब में इजराइल ने दक्षिण लेबनान के कई शहरों पर बमबारी की। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा।
इजराइली सेना का दावा: हिजबुल्लाह के 1000 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर नष्ट
इजराइली सेना ने जानकारी दी है कि इस ऑपरेशन के तहत हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया गया। इसमें 30 से अधिक मिसाइल लॉन्च पैड और गोला-बारूद डिपो को निशाना बनाया गया। IDF के अनुसार, हिजबुल्लाह के 1000 से अधिक रॉकेट लॉन्चर बैरल भी नष्ट कर दिए गए। इजराइली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ये हमले खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए, जिनका उद्देश्य हिजबुल्लाह की सैन्य शक्ति को कमजोर करना था।
हिजबुल्लाह का जवाबी हमला
दूसरी ओर, हिजबुल्लाह ने भी उत्तरी इजराइल पर हमले का दावा किया है। संगठन ने कहा कि उसने कत्युषा रॉकेट से 15 से ज्यादा जगहों पर हमले किए, जिसमें इजराइल के दो सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए। मारे गए सैनिकों में मेजर नाएल फवार्सी और सार्जेंट तोमर केरेन शामिल हैं। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ती इस हिंसा ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है।
लेबनान में 32 लोगों की मौत, हजारों घायल
लेबनान में इस समय भारी दहशत का माहौल है। मंगलवार को हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर डिवाइस में हुए सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इसके बाद वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल, फिंगरप्रिंट डिवाइस और रेडियो में भी विस्फोट हुए। इन धमाकों में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
ईरान ने इजराइल को दी पलटवार की धमकी
लेबनान में हुए धमाकों में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी के घायल होने के बाद ईरान ने इजराइल को पलटवार की धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि वह राजदूत पर हुए इस हमले का बदला लेगा। ईरानी मिशन ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि उनके पास इस तरह के अपराधों का जवाब देने का अधिकार है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इस हमले में राजदूत की एक आंख गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि ईरान ने बाद में दावा किया कि उनकी आंखों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।