राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की छापामारी के बाद अब गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के घर पर छापामारी से सूबे की सियासत गरमा गई है। हालांकि आंजना के घर पर किस एजेंसी ने छापेमारी की है इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को इस बार फिर से निम्बाहेड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया है।
छापेमारी से गर्माया सियासी माहौल
आंजना के घर छापामारी की सूचना के बाद कांग्रेस खेमा आक्रामक मूड में आ गया है और उसने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर ईडी तथा आईटी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। मंत्री आंजना के ठिकानों पर छापामारी की कार्यवाही के बाद गर्माए सियासी माहौल में पीसीसी चीफ डोटासरा बोले कि राजस्थान में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा और राजेन्द्र राठौड़ तय कर रहे हैं कि किस नेता पर छापेमारी करनी है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की छापामारी के बाद अब गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के घर पर छापेमारी से सूबे की सियासत में बयानबाजी का नया दौर शुरू हो गया है। आंजना के घर पर किस एजेंसी ने छापामारी की है इसका अभी तक पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है। छापामारी करने के लिए टीमें राजस्थान से बाहर से आई हुई बताई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इसे इनकम टैक्स की रेड बताया जा रहा है। मंत्री आंजना के 8 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं।
मेवाड़ में कांग्रेस का बड़ा चेहरा है आंजना
आपको बता दें कि आंजना चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार से विधायक हैं और सहकारिता विभाग के मंत्री हैं। इस बार भी कांग्रेस ने उनको निम्बाहेड़ा से ही प्रत्याशी बनाया है। उदयलाल आंजना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री हैं, और वे प्रदेश के मेवाड़ इलाके में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं।