Thursday, November 21, 2024
Homeझुन्झुनूअलवर जिला सैनी महासभा की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल...

अलवर जिला सैनी महासभा की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए झुंझुनू जिला सैनी महासभा के पदाधिकारी

झुंझुनू, 4 अगस्त 2024: अलवर में आयोजित सैनी महासभा की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में झुंझुनू जिला सैनी महासभा के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अलवर शहर के द रिवाज रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री भूपेन्द्र यादव थे जबकि अध्यक्षता राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने की। विशिष्ट अतिथि प्रभुलाल सैनी (पूर्व मंत्री), भागचंद टांकडा (विधायक-बांदीकुई), भूपेन्द्र सैनी (पूर्व मंत्री), अशोक सैनी भादरा (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा) और रोशन लाल सैनी (जिलाध्यक्ष भाजपा अलवर दक्षिण) थे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों, बोर्ड मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों तथा केन्द्रीय एवं राजकीय सेवाओं में चयनित होने वाले होनहार विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। बोर्ड मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को महात्मा ज्योतिबा फूले अवॉर्ड दिया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह और धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा के साथ उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, रामगढ़ विधायक जुबेर खान, मुण्डावर विधायक ललित यादव, थानागाजी विधायक कांतिलाल मीणा, राजगढ़ विधायक मांगीलाल मीणा, पीसीसी महासचिव अशोक सैनी व पूर्व विधायक चौमू भगवान सहाय सैनी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अलवर जिला सैनी महासभा के पदाधिकारियों क्रमशः अभय सैनी पप्पू भाई प्रधान (संरक्षक), पूरणमल सैनी (जिलाध्यक्ष), मनोहर लाल सैनी (उपाध्यक्ष), बोदनलाल सैनी (महामंत्री), भगवान सैनी आढ़तिया (मंत्री), लक्ष्मण कुमार सैनी (संगठन मंत्री), मुन्ना लाल सैनी (कोषाध्यक्ष) तथा प्रभुलाल सैनी (प्रचार मंत्री) पद की शपथ ली।

झुंझुनू जिले से इन्होंने की कार्यक्रम में शिरकत

इस अवसर पर सैनी समाज के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, बीडीसी मेंबर ख्यालीराम सैनी, ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश सैनी, रामधारी सैनी भोमपुरा, महिपाल, प्रदीप सहित समाज के अन्य वरिष्ठजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!