चिड़ावा, 9 मई 2025: बगड़ निवासी और वर्तमान में हैदराबाद में कार्यरत व्यवसायी प्रमोद रुंगटा ने चिड़ावा स्थित सरला पाठशाला में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों के लिए खाद्य सामग्री और गर्मी से राहत देने हेतु कूलर भेंट कर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया है। रुंगटा द्वारा पाठशाला में एक माह के लिए पर्याप्त खाद्य सामग्री और दो कूलर भेंट किए गए।

सरला पाठशाला में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, भिक्षावृत्ति में लिप्त और बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। पाठशाला का उद्देश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ना है।
रुंगटा द्वारा दी गई इस सहायता से न केवल बच्चों के भोजन की आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि गर्मी के मौसम में उन्हें काफी हद तक राहत भी मिलेगी। यह सहायता ऐसे समय में आई है जब तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और कूलर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
पाठशाला प्रबंधन और बच्चों ने इस सहयोग के लिए प्रमोद रुंगटा का आभार व्यक्त किया है और आशा जताई है कि ऐसे प्रयास अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

समाज में आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार की पहलें शिक्षा से वंचित बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। रुंगटा का यह योगदान सामाजिक सहभागिता और मानवीयता की मिसाल है।