सुलताना: केहरपुर कलां के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता के उपलक्ष में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह और विजयी जुलूस का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच रामकरण झाझड़िया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् रमेश मीणा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सूबेदार शेर सिंह झाझड़िया, फतेह सिंह शेखावत, रघुवीर झाझड़िया और तनपाल तंवर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अतिथियों ने मंच पर छात्राओं का तिलक कर, माल्यार्पण करते हुए साफा पहनाकर सम्मान किया और विजयी जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जुलूस राठी नगर, सुधा नगर, श्यामपुरा, मटाणा और डहर की ढाणी होते हुए पूरे क्षेत्र में निकाला गया, जिससे ग्रामवासियों को छात्राओं की प्रतिभा और विद्यालय की प्रगति से परिचित होने का अवसर मिला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं कला वर्ग में कुल 11 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थीं, सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। इनमें मोनिका ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान और कल्पना ने 90.20 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान अर्जित किया। आठ छात्राएं 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की पात्र बनीं।
इसी प्रकार कक्षा 10 में कुल 10 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 8 ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए और गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित हुईं। इस वर्ग में रजनी ने 87.50 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान और स्नेहा ने 82 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं और पांचवीं का परीक्षा परिणाम भी उल्लेखनीय रहा, जिसमें छात्राओं ने गुणात्मक और संख्यात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया।
समारोह में छात्राओं ने डीजे की मधुर धुनों पर नृत्य कर अपनी खुशी का उत्साहपूर्वक इजहार किया। मंच संचालन व्याख्याता अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में अध्यापक नवीन कुमार, सरिता, सुनीता, सुलोचना, कानाराम, दयाकौर, प्रवीण सिंह राठौड़, सुनील कुमारी, मिथिलेश कुमारी, शंकर लाल, अमरेश सिंह, अनीता कंवर, अनीता डैला, सरोज कुमारी, मनोज कुमारी, सुरेश कुमार, मान सिंह, माया देवी और मोनिका देवी समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
शिक्षाविद् रमेश मीणा ने परीक्षा में शानदार सफलता के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं और सरपंच रामकरण झाझड़िया ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय की यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।