नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्ण एक्शन मोड में नजर आए। दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में दिनभर लगातार महत्वपूर्ण बैठकों का दौर चला। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर सीबीआई निदेशक चयन और अंतरराष्ट्रीय रक्षा सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इन बैठकों ने देश की राजनीतिक और सुरक्षा रणनीति में आगामी बड़े बदलावों की ओर संकेत दिया है।
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री से मुलाकात, सीबीआई निदेशक चयन की अटकलें
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक विशेष बैठक की। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील मानी जा रही है।

गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई 2025 को समाप्त हो रहा है, और नए निदेशक के चयन के लिए प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता की एक समिति जिम्मेदार होती है। ऐसे में यह बैठक संभवतः इसी विषय से जुड़ी हो सकती है।
हालांकि यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले पर भी चर्चा हुई हो।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की पीएम मोदी से गोपनीय वार्ता
इससे पहले दिन में, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह बैठक साउथ ब्लॉक स्थित पीएम कार्यालय में हुई और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित उच्च स्तरीय चर्चा माना जा रहा है। डोभाल की इस गोपनीय बातचीत के तुरंत बाद गृह सचिव गोविंद मोहन भी पीएमओ पहुंचे।
The meeting is regarding discussion for the appointment of new CBI Director: Sources https://t.co/lhRWnrZx7C
— ANI (@ANI) May 5, 2025
इन बैठकों की श्रृंखला ने राजनीतिक और रणनीतिक गलियारों में यह संकेत दिया कि सरकार किसी बड़े फैसले या सुरक्षा रणनीति के परिवर्तन की तैयारी में है।
रक्षा सचिव और सेनाध्यक्षों से बैठक, पहलगाम हमले के बाद स्थिति पर फोकस
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की विस्तृत जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सेना की तैनाती, आतंकवाद-निरोधक उपायों और खुफिया सूचनाओं पर चर्चा हुई।

रक्षा सचिव से पहले भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को पीएम मोदी से उनके आवास पर भेंट की थी। यह बैठक लगभग 40 मिनट चली और इसमें एयरफोर्स की ऑपरेशनल तैयारियों पर विचार-विमर्श हुआ। शनिवार को नौसेना प्रमुख भी पीएम से मिल चुके हैं, जिससे स्पष्ट है कि सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुखों से लगातार बातचीत चल रही है।
भारत-जापान रक्षा मंत्रियों की मुलाकात, अंतरराष्ट्रीय समर्थन की घोषणा
इसी क्रम में, सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी के बीच नई दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। इस मुलाकात के दौरान भारत-जापान रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की गई।