पिलानी, 27 अप्रैल 2025: पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज पिलानी में बाजार बन्द रहे। विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर बन्द को सभी व्यापार संघों का समर्थन मिला। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बन्द से मुक्त रखा गया।

सुबह बड़ चौक पर आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू क्रान्ति सेना व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व सर्व समाज के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान पाकिस्तान व आतंकवाद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई। बाद में सभी कार्यकर्ता बाजार बन्द करवाने निकले। हालांकि बन्द पूरी तरह स्वत: स्फूर्त ही था। व्यापारियों ने शहर के मुख्य बाजार, निहाली चौक, भगत सिंह सर्किल, बस स्टैंड, राजगढ़ रोड़, लोहारू रोड़ पर अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे।
भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत ने बताया कि देश की अस्मिता पर चोट को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बन्द को समर्थन देने के लिए सभी व्यापार संघों तथा व्यापारियों का आभार जताया। विहिप जिला मंत्री विनोद जांगिड़ ने भी बन्द को सफल बनाने पर सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
पुलिस और प्रशासन भी रहे चाक चौबंद
बन्द के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिलानी तहसीलदार सोनू आर्य व सीआई रणजीत सिंह सेवदा भी सक्रिय नजर आए। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

बन्द को सफल बनाने के लिए सक्रिय नजर आए कार्यकर्ता
पिलानी में श्रद्धांजलि सभा में सुरेश शर्मा, राधेश्याम मान, डॉक्टर आरपी पारीक, मुरली मनोहर शर्मा, मधुसूदन मालानी, डॉक्टर हरि सिंह सांखला, निशांत पापटान, दीपक सोनी, अशोक सैन, सरोज मानसिंह श्योराण, हीरालाल नायक, विकास डुमोली, विजय हलवाई, अनिल कुल्हार, कवि राजकुमार शेखावत आदि मौजूद रहे।
बाजार बन्द को सफल बनाने में राम निरंजन सोनी, सुरेश सैन, कुलदीप गहलोत, सुनील मेड़तिया, गोविंद पांडे, कृष्ण स्वामी, नरेश मित्तल, मनोज डाबड़ीवाल, जगदीश शर्मा, आसाराम गुर्जर, भागीरथ गोयल, धर्मेंद्र नेहरा, मनोज जोशी, विकास कुमावत, सुरेंद्र सोनी, मनोहर लाल कुमावत,अरविंद सैनी, दीपक सोनी, दीपक नायक, कपिल जांगिड़, मुन्ना गांधी, रामनिवास सेन, रोहतास नायक, वीरेंद्र सिंह राठौड़, विक्रम मोकावत, नितिन अग्रवाल, ओमप्रकाश टेलर, शेर सिंह नायक, सुरेंद्र कौशिक, प्रदीप योगी, मनोज डाबड़ीवाल, गोविंद सारवान, नीरज शर्मा, शरतचंद्र शर्मा, अजय शर्मा, बुधराम सैनी, प्रमोद तिवारी, आशाराम गुर्जर, नरेंद्र मंडाड़ आदि वरिष्ठजन व सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व सहयोग रहा।