डूंगरपुर, राजस्थान: 21 जुलाई(रविवार) की रात, राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक बड़ी रेल हादसे की संभावना टल गई। दरअसल, कुछ अज्ञात बदमाशों ने डूंगरपुर-जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेन की पटरियों पर लोहे के सरिए रख दिए थे, ताकि ट्रेन बेपटरी होकर लुटने में आसानी हो।
यह घटना डूंगरपुर के कोटाना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई। रात करीब 11 बजे, अहमदाबाद से जयपुर जा रही एक ट्रेन कोटाना स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर पहुंची, लोको पायलट हरीश मीणा को पटरियों पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत ट्रेन की गति धीमी की और ब्रेक लगाए।
पटरियों पर करीब 8-10 लोहे के सरिए रखे गए थे, जो 12 mm मोटे थे। यदि ट्रेन इन सरियों से टकराती तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा हो सकता था।
लोको पायलट हरीश मीणा की सूझबूझ और सतर्कता से ट्रेन और उसमें सवार यात्रियों की जान बच गई। उन्होंने तुरंत जीआरपी और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने रेलवे सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।