RPSC भर्ती 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएससी ने प्रोग्रामर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरपीएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में जमा करा सकते हैं। आयोग ने कहा है कि इस वैकेंसी में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा : आरपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 216 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जा सकता है। आरपीएससी की इस भर्ती अभियान में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें-
आरपीएससी भर्ती 2024 की आयु सीमा : आरपीएससी की इस वैकेंसी में आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरपीएससी भर्ती आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित व ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए हैं। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए मात्र 400 रुपए हैं।
आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती की शैक्षिक योग्यता : आरपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बीई/बीटेक या आईटी अथवा कम्प्यूटर साइंस में एमएससी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। अथवा एमटेक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए।
RPSC Recruitment 2024 apply Online
आरपीएससी भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
– आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक Apply Online पर क्लिक करें।
– एसओएस पोर्टल पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
– लॉगइन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन सब्मिट करें।
– भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल