किठाना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की किठाना इकाई ने राजकीय महाविद्यालय किठाना के लिए अपनी नई कार्यकारिणी घोषित की है। इस अवसर पर संगठन ने युवा नेतृत्व को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इकाई अध्यक्ष का दायित्व जय भगवान सिंह निर्वाण को और इकाई सचिव का दायित्व सुमित शर्मा को दिया गया।
हेमंत चारण बोले — विद्यार्थी परिषद नेतृत्व की पहली पाठशाला
घोषणा समारोह में जिला संयोजक हेमंत चारण मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई को छात्र जीवन में नेतृत्व की प्रथम इकाई माना जाता है, जहां से युवाओं में संगठन, अनुशासन और राष्ट्रभावना का विकास होता है। हेमंत चारण ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता आगे चलकर शिक्षा, समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
नवगठित कार्यकारिणी से उम्मीदें — छात्र हितों के लिए समर्पण भाव से करेंगे कार्य
हेमंत चारण ने नवनियुक्त टीम पर विश्वास जताते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए समर्पण और सेवा भाव से कार्य करेगी। उन्होंने संगठन की ओर से नवगठित इकाई को शुभकामनाएं दीं और छात्र हितों की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
समारोह में रहे कई गणमान्य व कार्यकर्ता उपस्थित
कार्यकारिणी घोषणा के इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रवीण सिंह शेखावत (राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ के इकाई अध्यक्ष), हरेंद्र धनखड़ (किठाना ग्राम पंचायत सरपंच), संतकुमार सिंह निर्वाण, भूपेश चौधरी, रणवीर सिंह, सचिन सिंह निर्वाण, वीरेंद्र सिंह, मयंक शर्मा, अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह और अरुण चौधरी शामिल थे। सभी ने नई टीम को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।





