भारत vs इंग्लैंड स्कोर लाइव अपडेट: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान के साथ 421 रन बना लिए थे. भारत के पास 175 रनों की बढ़त है. रवींद्र जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद थे. अक्षर पटेल भी 35 रन बना चुके हैं. इससे पहले केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने शानदार बैटिंग की. इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है.
टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन शनिवार को फिर से बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. जडेजा ने 155 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए हैं. वे 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. अक्षर पटेल ने नाबाद 35 रन बनाए हैं. वे 62 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. श्रीकर भरत 41 रन बनाकर आउट हो गए थे. रविचंद्रन अश्विन महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 421 रन बनाए.
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम दूसरे दिन तक बैकफुट पर रही. हालांकि उसे विकेट भी मिले हैं. लेकिन भारत ने काफी रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए बॉलिंग करते हुए जो रूट ने 24 ओवरों में 77 रन दिए और 2 विकेट लिए. टॉम हार्टली ने 25 ओवरों में 131 रन देकर 2 विकेट लिए. जैक लीच और रेहान अहमद को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.
बता दें कि भारत के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 80 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए थे. केएल राहुल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 35 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 246 रन बनाए थे.
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल