ईरान ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया: ईरान ने कल (16 जनवरी) की आधी रात के करीब 2 बजे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया. इस हमले के बाद पाकिस्तान सकते में आ गया. ईरान ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि, इस दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई और दो औरत समेत 1 बच्ची जख्मी हो गई. ईरान ने बलूचिस्तान के पहाड़ों में जैश अल-अदल संगठन के कई चरमपंथियों के घरों को निशाना बनाया. इस हमले को छह ड्रोन और कई मिसाइलों के जरिए अंजाम दिया गया. जैश अल-अदल समूह ने भी ईरानी हमले की पुष्टि की है.
ईरान के हमले पर पाकिस्तान ने पड़ोसी देश द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने की कड़ी निंदा की और चेतावनी दी कि इस प्रकार के कदमों का गंभीर परिणाम हो सकता है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के किसी पड़ोसी मुल्क ने देश में घुसकर एयर स्ट्राइक की हो. इससे पहले भारत ने भी साल 2019 में LoC पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. भारत ने बालाकोट पर हमला पुलवामा हमले के जवाब में किया था.
ईरान ने आखिर क्यों कि या हमला
ईरानी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के ऑपरेशन का केंद्र बिंदु पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोह-सब्ज़ (हरा पहाड़) के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र था. ये क्षेत्र जिसे जैश अल-अदल आतंकवादियों के लिए सबसे बड़े केंद्रों में से एक माना जाता है. जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.
ईरानी मीडिया के अनुसार आतंकवादी समूह जैश अल-अदल पर ईरान के दक्षिण-पूर्व में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के रस्क शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए जिम्मेदार था. इस हमले में 11 ईरानी पुलिस बल शहीद हो गए थे.
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल