जयपुर, 1 सितंबर: राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में मंगलवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला। राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं और साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के तीन अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को तुरंत नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए।
आईपीएस आदेश सिद्धू और केवल राम राव के तबादले
नई दिल्ली स्थित आरएसी की 12वीं बटालियन में कमांडेंट आदेश सिद्धू को पुलिस अधीक्षक पाली बनाया गया है। वहीं, जयपुर सीआईडी में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे केवल राम राव को नई दिल्ली स्थित 12वीं बटालियन में कमांडेंट नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों को तुरंत नई जगह पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
तीन आरएएस अधिकारी एपीओ
कार्मिक विभाग ने तीन आरएएस अधिकारियों को एपीओ किया है। इनमें बालोतरा की एडीएम डॉ. गुंजन सोनी, झुंझुनूं जिला परिषद के सीईओ रणजीत सिंह और परबतसर के उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा शामिल हैं। इन तीनों अधिकारियों को प्रशासनिक कारणों से पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है।
रणजीत सिंह को शिकायतों के बाद एपीओ किया गया
झुंझुनूं जिला परिषद के सीईओ रणजीत सिंह के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि वे काम को स्वीकृत नहीं करते और उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं। 29 अगस्त को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में भी यह मुद्दा गरमा गया था। इसके बाद सत्ता-संगठन के बीच संवाद कार्यक्रम में भी शिकायतें दोहराई गईं। इसी के बाद सरकार ने उन्हें एपीओ करने का फैसला लिया।
विधानसभा सत्र के बाद हो सकते हैं और तबादले
प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि विधानसभा सत्र के बाद डीजी और एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारियों की भी बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है। पिछले एक महीने से इस सूची को लेकर उच्च स्तर पर मंथन चल रहा था और अब अफसरशाही के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।





