झुंझुनूं: जिले के सुलताना थाना क्षेत्र में मंदिर दानपात्र चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से योगेश ऊर्फ बच्चिया और शाहरूख ऊर्फ टिनीया को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की रकम की बरामदगी की जा रही है। दोनों पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
20 अगस्त 2025 की शाम लगभग 7 बजे जब पुजारी श्री कबीर पंथी दयालुबालाजी मंदिर पहुंचे तो देखा कि दानपात्र गायब है। इसमें लगभग 5 से 7 हजार रुपए रखे हुए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना सुलताना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित की। सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच करने पर दोनों मुल्जिमान की पहचान हुई। भरसक प्रयास के बाद योगेश और शाहरूख को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी योगेश ऊर्फ बच्चिया, पुत्र किशोर सैन, उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड 11 सुलताना, पहले भी चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट जैसे मामलों में संलिप्त रहा है। वहीं शाहरूख ऊर्फ टिनीया, पुत्र पिरू मोहम्मद, उम्र 25 वर्ष निवासी सुलताना, पर भी कई पुराने केस दर्ज हैं जिनमें आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम प्रमुख हैं।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र राजावात और वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में हुई। थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम में अनिल (हेड कांस्टेबल), सुमित कुमार (कांस्टेबल) और दिनेश कुमार (कांस्टेबल) ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांचा जा रहा है कि चोरी के पैसे कहां खर्च किए गए। पुलिस टीम का दावा है कि जल्द ही पूरी रकम बरामद कर ली जाएगी।





