1– पहले पीएम मोदी और फिर अमित शाह ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, मॉनसून सत्र में कोई बड़ी तैयारी?
2 – संसद का मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बन गया है। जहां सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि आज संसद में क्या होता है – गतिरोध खत्म होता है या टकराव और गहराता है
3 – 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में अब तक संसद की कार्यवाही लगभग ठप रही है। केवल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर ही दोनों सदनों में दो दिन तक चर्चा हो सकी। सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, अगर विपक्ष का विरोध जारी रहता है तो सरकार हंगामे के बीच ही विधेयकों को पारित कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी
4 – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार की जा रही नई खनन नीति से उद्योग जगत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी व्यवसाय करने में आसानी मिलेगी। इस नीति के तहत सभी जरूरी अनुमोदन तीन महीने के भीतर दिए जाएंगे और चौथे महीने से खनन कार्य शुरू हो सकेगा।
5 – गडकरी ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह प्रस्तावित नीति हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में चर्चा के लिए आई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद गडकरी ने कुछ सुझाव दिए, जिस पर पीएम ने कैबिनेट सचिव को गडकरी के साथ बैठकर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया
6 – सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, इनमें पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल; 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी
7 – कांग्रेस नेता बोले- चुनाव आयोग को लेकर जनता में संदेह, सरकार संसद में चर्चा से भाग रही; क्या ये चुनावों में गड़बड़ी को छिपाने की कोशिश
8– सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा; बेहोश हुए स्टॉफ को लातों से मारता रहा, घटना 26 जुलाई श्रीनगर एयरपोर्ट की है, विडियो अब सामने आया है
9 – सेना ने संज्ञान में लिया मामला,अब भारतीय सेना ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है। सेना ने बयान जारी कर बताया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच में पूरा सहयोग करने की बात की है।सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले अधिक वजन वाले बैग के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया।
10 – पूर्व CJI बोले-अब UCC लागू होना चाहिए, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लिया जाए; संविधान ने देश को स्थिरता देने का काम किया
11– ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत के बाद अब पटरी पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी। गुजरात के भावनगर में रविवार को एक कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर में शुरू होगी। हालांकि, यह किस रूट पर चलेगी इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया
12 – पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 6 मुठभेड़ें, सेना ने 21 आतंकवादियों को मार गिराया
13 – चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं; इसे हैंडओवर करें
14 – असम के मुख्यमंत्री बोले- राहुल गांधी देशद्रोही, बताया PAK और बांग्लादेशी मुसलमानों का समर्थक
15 – प्रयागराज में बारिश ने मचाई तबाही, घरों से लेकर मंदिर सब जलमग्न, सड़कों पर घुटनों तक पानी
16 – टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी तेल इंपोर्ट दोगुना, भारत ने अप्रैल-जून में ₹30 हजार करोड़ का तेल खरीदा; फिर भी ट्रम्प धमका रहे
17 – ओवल टेस्ट-खराब लाइट से चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म, इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर, भारत को 4 विकेट चाहिए; रूट-ब्रूक आउट हो चुके
===============================
समाचार झुंझुनू 24 पर अपने क्षेत्र की सभी ख़बरों के लिए सम्पर्क करें : +91 9309399977, 9571433444
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDdwX1EAKW80468gw1T
समाचार झुन्झुनू 24 की एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=io.gonative.android.myjoej