चिड़ावा: मुख्य बाजार में स्थित बावलिया बाबा चौरासिया मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित शिव विवाह कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। विवाह प्रसंग के तहत आयोजित कथा में शिव-पार्वती विवाह का सुंदर वर्णन किया गया, जिसमें ब्यावला कथा वाचक शिव कुमार योगी ने राजा हिमाचल के दरबार में भगवान शिव की बारात के आगमन का विस्तार से वर्णन किया। कथा के दौरान वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया।
इस आयोजन में महिला भक्त मंडल की अध्यक्ष पूनम चौरासिया ने बताया कि सावन के शुभ महीने में पारंपरिक ब्यावले की कथा सुनने का सौभाग्य महिलाओं को मिला, जिसमें भक्तों ने भजन-कीर्तन और मंगल गीतों के माध्यम से देवी-देवताओं के प्रति आस्था प्रकट की। कथा का संचालन मंदिर महंत विनोद चौरासिया के मार्गदर्शन में हुआ, जहां अंत में सभी श्रद्धालुओं को गुजिया और खीर का प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजन समिति ने बताया कि कथा की पूर्णता के उपलक्ष्य में सोमवार को भगवान शिव की डीजे और भव्य झांकियों के साथ बारात निकाली जाएगी, जो पारंपरिक वेषभूषा में सजाए गए शिव-पार्वती स्वरूपों के साथ नगर भ्रमण करेगी। बारात मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए कल्याण प्रभु मंदिर की परिक्रमा कर पुनः चौरासिया मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान पार्वती के जयमाल की रस्म अदा की जाएगी और 21 जोड़ों द्वारा सामूहिक कन्यादान किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को दर्शा रहा है बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को भी सहेजने का माध्यम बन रहा है। नगरवासियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।