सूरजगढ़: गांव जीणी स्थित पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार होनहार विद्यार्थियों ने कबड्डी में अपनी प्रतिभा के दम पर राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल (RSSC) करौली में जगह बनाई है। खास बात यह है कि इन छात्रों ने बिना किसी कोच या शारीरिक शिक्षक के मार्गदर्शन के यह सफलता हासिल की है, जो जिले भर के लिए प्रेरणादायक बन गई है।
विद्यालय के विद्यार्थियों में हिमांशु, तनुज कोठारी, नवनीत (तीनों कक्षा 10) और नितीश (कक्षा 8) ने जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आरएसएससी की करौली अकादमी के लिए चयनित किया गया, जहां अब उन्हें निशुल्क खेल प्रशिक्षण और शिक्षा की सुविधा प्राप्त होगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता कंवर ने छात्रों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि यह उपलब्धि स्कूल ही नहीं, पूरे गांव और जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि आरएसएससी प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोफेशनल स्तर पर तैयार करने वाली प्रमुख संस्था है, जहां इन विद्यार्थियों की खेल क्षमता को बेहतर दिशा मिलेगी।
इन चारों छात्रों का चयन इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि झुंझुनूं जिले से इस बार केवल इन्हीं छात्रों का चयन RSSC के लिए हुआ है। सीमित संसाधनों, ग्रामीण परिवेश और किसी कोच की अनुपस्थिति के बावजूद इन विद्यार्थियों ने अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है।
विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणों और अभिभावकों ने इन छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह सफलता आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।