विधानसभा चुनाव में जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पत्रकार गोपाल शर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास को 28329 वोटों से हराया है। बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा को 98661 वोट मिले, वहीं खाचरियावास को 70332 वोट ही मिले।
गोपाल शर्मा जयपुर महानगर टाइम्स समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक हैं। आपको बता दें कि सिविल लाइंस क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा चिड़ावा के भांजे हैं। उनका पैतृक गांव सूरजगढ़ है। उनकी स्कूली शिक्षा भी कुछ समय तक चिड़ावा में ही हुई है।
गोपाल शर्मा की जीत पर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्री कल्याण राय प्रभु के मन्दिर के समक्ष उनके समर्थकों ने मिठाई बांट कर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस अवसर पर पत्रकार गोपाल शर्मा के मौसेरे भाई रवि पुजारी, प्रदीप पुजारी, लक्ष्मीकांत पुजारी, ओमप्रकाश शर्मा, नरोत्तम पुजारी, हीरालाल पुजारी, अनुज भगेरिया, श्रवण पारीक, गोपाल महमिया, कमल कांत पुजारी, दिनेश झुंझुनूवाला, घनश्याम शर्मा, कमल शर्मा, राजू मोदी, अनुज वैद, गोगराज योगी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।