पिलानी, 4 जून 2025: योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी द्वारा प्रतिदिन प्रातःकाल आयोजित की जाने वाली निःशुल्क योग कक्षा में सामाजिक व धार्मिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय संत निरंकारी मंडल की स्थानीय शाखा के कोषाध्यक्ष अमरजीत और अमरदीप का योग और समाज सेवा में योगदान के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमरजीत ने स्वास्थ्य और योग पर अपने विचार साझा किए और संत निरंकारी मंडल द्वारा अपनाए गए पांच सिद्धांतों एवं विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर शेखावाटी में चिकित्सा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता बुडानिया और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ करण बेनीवाल का भी अभिनंदन किया गया। डॉ अनीता ने योग के स्वास्थ्य पर प्रभाव को रेखांकित करते हुए बताया कि अनेक पुरानी बीमारियों का उपचार बिना दवा के केवल नियमित योग के माध्यम से संभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी एवं नियमित योग साधकों ने भी योग के प्रति अपने अनुभव साझा किए और संस्था की सराहना करते हुए भविष्य में हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिलाया। ट्रस्ट के सचिव दीपचंद लाखवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष योगाचार्य राजकुमार भास्कर, उपाध्यक्ष केशर राम और तेजपाल सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक, सह सचिव नगेंद्र नोवल और जयभगवान तथा रेडियोलॉजिस्ट डॉ सुमित्रा की उपस्थिति में अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।