Tuesday, April 29, 2025
Homeपिलानीपिलानी के महादेव सिंघी नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 650...

पिलानी के महादेव सिंघी नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 650 मरीजों की जांच कर दवा व चश्मे वितरित किए

पिलानी, 27 अप्रैल 2025: पिलानी के महादेव सिंघी नेत्र चिकित्सालय में आज श्री नथमल लादूराम मनीरामका चेरिटेबल ट्रस्ट (मुंबई) के सौजन्य से एक दिवसीय नेत्र रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन अस्पताल निदेशक डॉ. प्रमोद सहगल एवं मनीरामका चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी हरी प्रसाद मनीरामका द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में पिलानी शहर व आसपास के गांवों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement's
Advertisement’s

इस अवसर पर डॉ सहगल ने बताया कि सिंघी अस्पताल बीते 40 वर्षों से शेखावाटी क्षेत्र में नेत्र चिकित्सा सेवाएं सफलता पूर्वक प्रदान करता आ रहा है। जनता का अस्पताल व यहां के चिकित्सकों में विश्वास इस कदर है कि अब तक लाखों मरीजों की आंखों की जांच कर हजारों ऑपरेशन यहां किये जा चुके हैं।

वर्तमान में अस्पताल ट्रस्टी अरुण सिंघी द्वारा अत्याधुनिक मशीनों को अस्पताल में उपलब्ध करवाया गया है, जिससे मरीजों की आंखों की आधूनिक टेक्नोलॉजी से जांच कर उच्च स्तर की चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है।

शिविर में अस्पताल निदेशक डॉ प्रमोद कुमार सहगल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित खुल्लर एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ पंकज कटारिया ने चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की। शिविर में एक ही दिन में 650 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच कर 400 मरीजों को निशुल्क दवाएँ एवं 200 को चश्मों का वितरण किया गया तथा मरीजों की जांच के बाद 170 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

शिविर को सफल बनाने में गोविंद राम सैनी, विनय गौड़, बृज मोहन सैनी सहित अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ व कार्यालय स्टाफ व अन्य कर्मचारीयों का अभूतपूर्व सहयोग रहा। शिविर के समापन पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित खुल्लर ने श्री मनीराम का ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित चिकित्सकों व शिविर में आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!