चिड़ावा शहर के समीर ऑप्टिकल्स द्वारा फेस्टिवल सीजन पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र शुरू किया गया था, जिसका लक्की ड्रा धन तेरस के शुभ अवसर पर चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने निकाला।
समीर ऑप्टिकल्स के प्रोपराइटर समीर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी शॉप से 500 रुपए या उससे अधिक कीमत के नज़र या धूप के चश्मे की खरीद करने वाले ग्राहकों को कूपन दिये गए थे। धन तेरस पर चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कूपन के लक्की ड्रा कार्यक्रम में विजेता रहे ग्राहकों को समीर ऑप्टिकल्स की ओर से नामी कम्पनियों के ब्रांडेड फ्रेम उपहार स्वरूप दिये जाएंगे।
चिड़ावा एसीबीईओ सुशील कुमार दाधीच, एसडीएम कार्यालय में चुनाव शाखा प्रभारी सुरेन्द्र कुमार कुमावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शेखर शर्मा, शिक्षाविद पंकज गुप्ता, केड़िया आई हॉस्पिटल के प्रबंधक राकेश शर्मा समीर ऑप्टिकल्स पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे।
आपको बता दें कि समीर ऑप्टिकल्स के फेस्टिवल सीजन ऑफ़र स्कीम को ग्राहकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला, क्योंकि ग्राहकों को चश्मे की खरीद पर लक्की ड्रा में शामिल होने का मौका दिया गया था।
पदमपुरा के सूबेसिंह झाझड़ीया को मिला पहला ईनाम
तहसीलदार कमलदीप पूनिया की उपस्थिति में निकाले गए लक्की ड्रा में पदमपुरा के सूबेसिंह झाझड़ीया को पहला ईनाम मिला है। सूबेसिंह झाझड़ीया को समीर ऑप्टिकल द्वारा घोषित 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड फ्रेम भेंट की जाएगी।
ये हैं लक्की ड्रा के अन्य विजेता
लकी ड्रा में शामिल इंद्रपाल बिगोदना, विजय कुमार सुल्ताना, बबिता चिड़ावा, शेखर शर्मा चिड़ावा, सुभाष चिड़ावा, रफीक खान चिड़ावा, पवन कुमार अलसीसर, अशोक श्योपुरा, ममता शर्मा चिड़ावा, बिन्दु चिड़ावा, प्रदीप मालसरिया चिड़ावा, राकेश शर्मा ने भी ब्रैंडेड फ्रेम जीते हैं। जीतने वाले सभी ग्राहकों को समीर ऑप्टिकल्स द्वारा दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ईमान जीतने की बधाई दी गई है।
लक्की ड्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रियांशी, देविका, ध्रुविका, नटवर, मधुसूदन, हर्ष और कृष्ण का सराहनीय योगदान रहा।
खुद एक ब्रांड बन चुका है समीर ऑप्टिकल्स
चिड़ावा के गौशाला रोड़ पर केड़िया आई हॉस्पिटल के पास स्थित समीर ऑप्टिकल्स चिड़ावा शहर में ही नहीं बल्कि जिले में भी ऑप्टिकल्स, ब्रांडेड सन ग्लासेज, फ्रेम्स, ग्लास और अन्य एसेसरीज के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं। पिछले 20 वर्षों से अपने काम और शानदार कस्टमर सर्विस के बूते समीर ऑप्टिकल्स का नाम एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है।