चिड़ावा। शहर के श्री पीठ महालक्ष्मी धाम सनातन आश्रम पोद्दार पार्क में धन त्रयोदशी व दीपावली के पावन पर्व पर चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के तीसरे दिन विश्व कल्याण और आरोग्य की कामना को लेकर हवन हुआ। महालक्ष्मी धाम के पीठाधीश पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में आचार्य पं.सुनील शर्मा, पंडित रामस्वरूप भूतिया, पंडित मातादीन शर्मा ने यजमान धीरज रतेरवाल, पवन शर्मा ढाणी वाला ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यज्ञ में आहुतियां दिलवाई। वहीं महालक्ष्मी पीठ के अधिष्ठाता पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने विशेष श्री सूक्त पाठ से यज्ञ में आहुतियां दिलवाई। अनुष्ठान आयोजन के तहत अभिमंत्रित धन लक्ष्मी कुबेर कलश व श्री यंत्रो का वितरण किया गया। वहीं 11 व 12 नवम्बर को सिद्धि विनायक शुभ -लाभ मंदिर व महालक्ष्मी मंदिर में विशेष आरती के साथ उत्सव मनाया जाएगा। वहीं मंदिर की विशेष सजावट होगी। इस मौके पर राजीव – संजीव व्यास, महेंद्र पाल मास्टर, रामेश्वर भारद्वाज, रतिराम, सत्यनारायण शर्मा, गिरधर गोपाल महमिया, विकास जांगिड़, महेंद्र सैनी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में धार्मिक अनुष्ठान में धन तेरस पर विश्व कल्याण को लेकर दी आहुतियां
अभिमंत्रित कुबेर कलश और श्री यंत्र का हुआ वितरण