Thursday, November 21, 2024
Homeदेशचुनाव 2023 कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान, ओपीएस, मुफ्त बिजली...

चुनाव 2023 कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान, ओपीएस, मुफ्त बिजली और भी बहुत कुछ

चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र 2023: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार कर रही है. जनता का वोट पाने के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में कई वादे किए हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जरिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की जनता से कई वादे किए, जिसमें फ्री बिजली से लेकर पुरानी पेंशन योजना की बात कही गई है.

छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कांग्रेस के वादे

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. कांग्रेस यहां सत्ता में वापसी को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर है. यहां फिर से सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी है. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अपने घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफ करने के वादे किए थे. इस बार भी कांग्रेस की तरफ से वही वादे किए गए हैं.

    • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 2018 की तरह किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की.
    • कांग्रेस सरकार बनने पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जाएगी. इससे पहले 15 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी की जा रही थी.
    • राज्य फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर 200 यूनिट तक फ्री बिजली की बात कही गई है. इससे अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी.
    • तेंदूपत्ता 4000 रुपये की जगह 6000 रुपये बोरा मिलेगा.
    • कांग्रेस सरकार 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराएगी.
    • महतारी न्याय योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा
    • केजी से पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक फ्री एजुकेशन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का घोषणा पत्र 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ वादे किए हैं. कांग्रेस ने राज्य की जनता के लिए 101 वादे किए.

    • कांग्रेस सरकार बनने पर जय किसान कृषि ऋण माफी योजना जारी रखने की बात कही. इसके तहत किसानों के कर्ज माफ करने की बात है.
    • सरकार बनने पर कांग्रेस घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में देगी.
    • एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर पुरानी पेशन योजना 2005 लागू करने की बात कही गई.
    • सरकारी सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई.
    • हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये नारी सम्मान निधि के रूप में दिया जाएगा.
    • कांग्रेस सरकार बनने पर एमपी में जातिगत जनगणना कराई जाएगी.

राजस्थान की जनता के लिए कांग्रेस की गारंटी

राजस्थान फिर से सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस ने कई वादे किए हैं. राज्य में 25 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं.

    • राजस्थान में सरकार बनने पर कांग्रेस 2 रुपये प्रति किलों गोबर खरीदेगी.
    • सरकारी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को लैपटॉप/टैबलेट दी जाएगी.
    • कांग्रेस ने अपनी गारंटियों में एक करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही.
    • परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपये देने की बात कही गई.
    • कांग्रेस ने अपने गारंटी में ओल्ड पेंशन स्कीम की बात भी कही है. हलांकि गहलोत सरकार पहले ही ओपीएस लागू कर चुकी है.
    • राजस्थान में बच्चों को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा देने की बात कही गई.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!