झुंझुनू रोड स्थित एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन में आयोजित हुआ भव्य खेल समारोह
चिड़ावा। झुंझुनू रोड स्थित एम.डी. लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को खेल सप्ताह का जोशीला आगाज़ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन स्कूल डायरेक्टर समित डांगी और चेयरमैन सुनील कुमार डांगी ने किया। उन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का साधन हैं, बल्कि यह मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं।
खेलों से होगा सर्वांगीण विकास: समित डांगी
उद्घाटन समारोह में समित डांगी ने बच्चों को मैदान में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में बच्चे अधिकतर इनडोर गेम्स तक सीमित हो गए हैं, लेकिन मैदान पर खेलना न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।
प्रतिभागियों ने ली खेल भावना की शपथ
स्कूल के प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, क्रिकेट, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद और चम्मच दौड़ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिताओं में दिखा बच्चों का उत्साह
खेल मैदान में बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी ऊर्जा और जोश का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में बच्चों की प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ टीम वर्क और अनुशासन भी देखने को मिला।
आयोजन में मौजूद रहे विशिष्ट सदस्य
इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर दीपाली शर्मा और उदित योगी के साथ स्टाफ सदस्य नीरज, भूपेंद्र सोनाक्षी, मंजू, कोमल, निर्मला शर्मा, बबीता लाटा, पुष्पा, अमितांश, पायल, अनीता जांगिड़, अमन, आरती, सरिता, अंजना, रजनीकांत, ज्योति, निधि शर्मा, रोमिल, पायल गोयल, मनीषा योगी, मनीष शर्मा और सुनील श्योराण उपस्थित रहे।

खेलों के माध्यम से बना जोश और उमंग का माहौल
खेल सप्ताह के इस आयोजन ने विद्यार्थियों के बीच खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया। आयोजन के दौरान बच्चों के चेहरों पर उल्लास और जीत के प्रति उत्साह साफ दिखाई दिया। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और स्टाफ सदस्यों की सराहना की।