पिलानी, 1 जनवरी 2025: नववर्ष पर पिलानी ब्लॉक के देवरोड़ में आज ग्रामवासियों ने दहेज प्रथा को समाप्त करने का संकल्प लिया है। राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला के नेतृत्व में आयोजित एक मीटिंग में महासंघ से जुड़े देवरोड़ के सभी कार्यकर्ताओं ने दहेज प्रथा का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।
नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध पिलानी ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला द्वारा प्रेरित करने पर समाज के प्रमुख लोगों ने दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए गम्भीर प्रयास करने की बात कही। मीटिंग में शामिल प्रमुख लोगों ने शादियों में दिखावे के लिए हो रही फिजूलखर्ची पर भी रोक लगाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला ने बताया कि शादियों में अनेक प्रकार के अनावश्यक खर्चों में कटौती कर साधारण तरीके से शादीयां करनी चाहिए। समाज में दहेज रहित शादीयां होने से वर-वधू दोनों पक्ष को बेवजह आर्थिक दबाव नहीं झेलना होगा।
राष्ट्रीय जाट महासंघ की इस बैठक में अध्यापक शेर सिंह, जगदीश प्रसाद, शीशराम पिलानीया, बुद्धराम नेहरा, महेन्द्र सिंह, बनवारी लाल, होशियार सिंह, रतनलाल, सादीराम, श्रीचंद नेहरा, मोहरसिंह, दरिया सिंह धायल, उम्मेदसिंह ताखर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।