पिलानी, 19 दिसम्बर 2024: पिलानी के मुख्य बाजार पार्क में आज काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन AIDYO (All India Youth Democratic Organisation) के झुंझुनू जिला इंचार्ज संदीप शर्मा ने किया। कार्यक्रम में AIDYO के राज्य अध्यक्ष विष्णु वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
विष्णु वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों का सपना आज भी अधूरा है। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों का सपना था कि आजाद भारत में सभी जाति और धर्म के लोग मिलजुलकर रहेंगे, लेकिन आज राजनीतिक स्वार्थों के चलते लोगों को बांटा जा रहा है। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और असमानता पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ निजी कंपनियां देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे रेलवे, दूरसंचार, पेट्रोल-डीजल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अपना कब्जा जमा रही हैं और जनता का शोषण कर रही हैं।
विष्णु वर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे क्रांतिकारियों के आदर्शों से प्रेरित होकर देश सेवा में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि AIDYO का उद्देश्य युवाओं को एक मंच प्रदान करना है जहां वे देश की समस्याओं पर चर्चा कर सकें और समाधान ढूंढ सकें।
इस कार्यक्रम में रामू, विजय कुमार, धर्मपाल सैनी, रामप्रकाश गुप्ता, अनिल चांद कोठी वाले, विक्की जाखोदिया, विनोद पटवारी, प्रताप आलडिया, नवीन खान, कलू, महादेव, राजेंद्र सिहाग, बजरंग, श्री राम कुमावत, जगदीश, प्रकाश, महावीर प्रसाद शर्मा, गोपी राम, दिनेश, संजय और अन्य कई लोग उपस्थित थे।