चुनावी माहौल में पुलिस की कार्यवाही में लगातार नकदी बरामद होने के मामले सामने आ रहे हैं। आज चिड़ावा में पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में एक युवक के पास से 6 लाख रुपए की धनराशि बरामद की गई है साथ ही एक कैम्पर गाड़ी को भी पुलिस ने एमवी एक्ट में जब्त किया है।
तोलासेही के युवक से बरामद हुई रकम
पुलिस सूत्रों के अनुसार डीएसटी कॉन्स्टेबल संदीप कुमार की सूचना पर गीतांजलि ज्वैलर्स की गली में पहुंची पुलिस ने तोलासेही निवासी युवक योगेश कुमार (29 वर्ष) पुत्र कुंजबिहारी ब्राह्मण, निवासी तोलासेही, थाना सूरजगढ़ के पास से एक बैग में रखे 6 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।
पुलिस ने जब युवक से बरामद धनराशि के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही रुपए लाने या ले जाने के सम्बन्ध में किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र ही दिखा पाया। पुलिस ने राशि संदिग्ध प्रतीत होने पर धारा 102 सीआरपीसी में कार्यवाही करते हुए इसे जब्त कर लिया है।
कैम्पर गाड़ी भी जब्त की पुलिस ने
6 लाख रुपए लेकर जिस कैम्पर गाड़ी में युवक गीतांजलि ज्वैलर्स की गली में पहुंचा था, उस गाड़ी (नं RJ 18 GC 4124) की आरसी/इंश्योरेंस या भी पेश नहीं कर सका। पुलिस ने 207 एमवी एक्ट में कार्यवाही करते हुए कैम्पर को भी जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि आचार संहिता में कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के 50 हजार रुपए से अधिक की नकद धनराशि परिवहन नहीं कर सकता है।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
कार्यवाही में चिड़ावा थाने से पुलिस टीम में सीआई विनोद सामरिया, एसआई राजपाल, हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल अमित सिहाग, जयसिंह व जोगेन्द्र कुमार शामिल थे जबकि जिला स्पेशल टीम में इंचार्ज एएसआई शेरसिंह, कॉन्स्टेबल संदीप गांधी व अमित मोडसरा शामिल थे। पुलिस की आज की कार्यवाही में विशेष योगदान डीएसटी के कॉन्स्टेबल संदीप गांधी, अमित मोडसरा और चिड़ावा थाने के आसूचना अधिकारी कॉन्स्टेबल अमित सिहाग का रहा।
ओ तेरी 😲