मंडावा, झुंझुनूं: 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी रौनक धायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसमें रखा सामान लेकर भागने का आरोप था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और आखिरकार मंडावा फतेहपुर बाईपास रोड पर उसे धर दबोचा गया। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
घटना का विवरण
थाना प्रभारी रामपाल सिंह मीणा ने बताया कि 28 अक्टूबर 2023 को बास नानग (अजाड़ी कला) के निवासी सुमित खेदड़ पुत्र शिव प्रसाद खेदड़ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, सुमित और उसका दोस्त सुनील झाझड़िया (सोटवारा निवासी) सुनील के ऑफिस में बैठे थे, तभी नबीपुरा गांव के दिनेश का फोन आया। दिनेश ने बताया कि पिछली बार के बकाया पैसे लेकर आने और रोनक धायल का पेन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड सौंपने के लिए मंडावा फतेहपुर रोड पर स्थित ग्रीन गोवा रेस्टोरेन्ट पर मिलने के लिए बुलाया।
सुमित ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि वह ऑफिस के गल्ले से 46 हजार रुपए लेकर सुनील के साथ निकला। वह राशि अपने दोस्त मंदीप (सोटवारा निवासी) की स्विफ्ट गाड़ी में रखी थी। जब वे बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो आरोपियों ने एक कैंपर गाड़ी से उनकी स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद, आरोपियों ने गाड़ी में रखा सामान निकालकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई शुरू की। रामपाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम में सुभाषचंद्र, मुकेश कुमार, खुमाराम, विक्रम सिंह, अंकित ओला, अमित कुमार, सुरेन्द्र कुमार, पवन कुमार शामिल थे। इस टीम ने 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी रौनक धायल पुत्र सुरेन्द्र जाट निवासी माण्डेला छोटा, फतेहपुर को मंडावा बाईपास रोड से गिरफ्तार किया।
इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दीपेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र गंगाधर निवासी सदीनसर, दिनेश कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी नबीपुरा फतेहपुर, और समीर खान पुत्र सिकंदर खान निवासी बेसवा शामिल हैं।