सूरजगढ़ 2 अक्टूबर 2024: सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धिंगड़िया में 2 जुलाई, 2024 को हुए तीन हत्याओं के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले का मुख्य आरोपी और 20 हजार रुपये का इनामी पवन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला?
2 जुलाई को पवन शर्मा ने अपने परिवार के साथ मिलकर विकास, सोनू और बाबुलाल नामक व्यक्तियों की हत्या कर दी थी। यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी। पवन शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने कुल्हाड़ी, चाकू और बरछी से इन लोगों पर हमला किया था।
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने लगातार पवन शर्मा की तलाश की और आखिर कार उसे गिरफ्तार कर लिया।