मुकुंदगढ़, 9 सितंबर 2024: मुकुंदगढ़ रोड पर दिनवा स्टैंड के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने से विदेशी पर्यटकों में हड़कंप मच गया। रविवार देर शाम एक टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी, जिसमें 10 स्पेनिश नागरिक सवार थे, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बड़े गड्ढे में जा गिरी। हालांकि, हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, सिर्फ दो-तीन लोगों को मामूली खरोंचें आईं।
हादसा: स्टेयरिंग फेल होने से गाड़ी बेकाबू
स्पेनिश नागरिकों का यह दल मंडावा से जयपुर के लिए निकला था। मंडावा से करीब चार-पांच किलोमीटर दूर दिनवा स्टैंड पर यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि गाड़ी का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया, जिससे चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह पलटी खाकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि इस गंभीर हादसे के बावजूद गाड़ी में सवार 10 स्पेनिश नागरिक— जिनमें महिलाएं, पुरुष और एक छोटी बच्ची भी शामिल थी—सभी सुरक्षित रहे।
आसपास के लोगों की त्वरित मदद
गाड़ी के पलटने के बाद पास में मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी स्पेनिश नागरिकों को पास के दिनवा स्टैंड स्थित एक होटल में अस्थाई रूप से ठहराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी विदेशी यात्री स्वस्थ हैं और किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।
मंडावा पुलिस की सक्रियता
घटना की जानकारी मिलने पर मंडावा पुलिस थाने के एसएचओ रामपाल मीणा ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालने में सहयोग किया और उन्हें दूसरे वाहन के जरिए जयपुर भेजने की व्यवस्था की।
मंडावा में आए थे पर्यटक
स्पेनिश पर्यटकों का यह दल शनिवार को मंडावा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने आया था। मंडावा अपनी ऐतिहासिक हवेलियों और कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है, और यह विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्थल है। यह दल रविवार देर शाम को मंडावा से जयपुर की ओर प्रस्थान कर रहा था जब यह दुर्घटना हुई।