Tuesday, July 1, 2025
Homeपिलानीआईपीएस दीपक पारीक होंगे डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित, पंजाब के मोहाली...

आईपीएस दीपक पारीक होंगे डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित, पंजाब के मोहाली में एसएसपी हैं पिलानी के दीपक

पिलानी, 1 सितम्बर 2024: पंजाब में मोहाली के एसएसपी आईपीएस दीपक पारीक को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ड्रग्स के खिलाफ पंजाब पुलिस की मुहिम में अहम योगदान देने पर एसएसपी दीपक पारीक को यह सम्मान दिया जाएगा। पंजाब पुलिस महा निदेशक गौरव यादव के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से 31 अगस्त को अवॉर्ड की जानकारी दी गई है। आईपीएस दीपक पारीक इससे पहले भी ‘डीजीपी ऑनर फॉर इग्जेम्पलरी सेवा टू सोसायटी’ पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। वे मूल रूप से पिलानी के रहने वाले हैं।

2014 बैच के आईपीएस दीपक पारीक पिलानी के बिरला पब्लिकस्कूल व बिट्स पिलानी के छात्र रहें हैं। उन्होंने बिट्स पिलानी से बायोलॉजी से एमएससी की डिग्री ली है, इसके अलावा बिट्स पिलानी में ही सॉफ्टवेयर सिस्टम्स (कम्प्यूटर) इंजीनियरिंग के मास्टर्स डिग्री कोर्स के 2009 बैच के वे टॉपर रहे हैं। उनकी पत्नी सौम्या मिश्रा भी 2014 बैच की आईपीएस हैं और वर्तमान में पंजाब के फिरोजपुर में एसएसपी के पद पर कार्यरत हैं। आईपीएस दीपक पारीक की छवि पंजाब पुलिस महकमे में ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की है और यही वजह है कि उन्हें मुश्किल हालातों में कई महत्वपूर्ण अभियानों की कमान सौंपी गई है।

डीजीपी पंजाब ने ट्वीट में की सराहना

पंजाब पुलिस महानिदेशक ने नशे के विरुद्ध उनके सराहनीय कार्य के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है, कि – “नशे के खिलाफ पंजाब की लड़ाई में अग्रणी लोगों से मिलें। हमारे पंजाब पुलिस के अधिकारी, नवीन तरीकों और सक्रिय रणनीतियों के साथ लड़ाई में क्रांति ला रहे हैं। महानिदेशक की प्रशस्ति डिस्क सामुदायिक सुरक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण का सम्मान करती है। इन्हें साधुवाद।”

पिता डॉ. पारीक को मिल रही हैं बधाईयां

आईपीएस दीपक पारीक के पिता डॉ. आरपी पारीक क्षेत्र के वरिष्ठ फ़िज़िशियन व मधुमेह विशेषज्ञ हैं। डॉ. पारीक बिट्स पिलानी में प्रोफेसर व चिकित्सा अधीक्षक रह चुके हैं तथा 2016 से 2021 तक वे विद्या विहार नगर पालिका के चेयरमैन भी रहे हैं। बेटे को कार्यक्षेत्र में मिले सम्मान पर आज डॉ. पारीक को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आईपीएस दीपक के प्रति पिलानी के लोगों के प्रेम व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!