चिड़ावा/पिलानी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन व पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। लोग भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें, इसको लेकर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत करने व लोगो में विश्वास पैदा करने हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहे है।
इसी क्रम में विधानसभा चुनाव के दौरान भय मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आज गुरूवार को पुलिस प्रशासन व सीआईएसएफ ने चिड़ावा शहर व पिलानी थाना क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर स्थित गांवों पीपली, सरदारपुरा, बेरी आदि में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की गई।
सी-विजिल एप पर सिकायत करने पर होगी तुरंत कार्रवाई

चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि इस दौरान लोगों को सी-विजिल एप की भी जानकारी दी गई। एप के बारे में लोगों को बताया गया कि आचार संहिता का उल्लंघन होने या फिर असामाजिक तत्वों, बदमाशों आदि के द्वारा कोई धमकी आदि देने या डराने का प्रयास करने पर सी-विजिल एप पर इसकी जानकारी दें, तुरंत कार्रवाई होगी।
चिड़ावा में एसडीएम बृजेश गुप्ता, डीएसपी शिवरतन गोदारा और सीआई विनोद सामरिया फ्लैग मार्च में शामिल हुए जबकि पिलानी थाना क्षेत्र के हरियाणा बॉर्डर स्थित गांवों में सीआई नारायण सिंह ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया।