(ब्यूरो न्यूज)।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा शुक्रवार, 20 अक्टूबर को झुंझुनू जिले में पहुंचेगी। इस दौरान सांसद बेनीवाल जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे। बेनीवाल उदयपुरवाटी, नवलगढ़, मंडावा, झुंझुनू, खेतड़ी, सूरजगढ़ तथा पिलानी विधानसभा क्षेत्रों में आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा के साथ पहुंचेंगे और कार्यकर्त्ताओं से मिलेंगे।
झुंझुनू जिले में हनुमान बेनीवाल 2 सभाओं को सम्बोधित करेंगे और 3 जगह रोड़ शो में शामिल होंगे। इसके अलावा कई जगह कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत भी करेंगे। पार्टी की जिला इकाई बेनीवाल की झुंझनू यात्रा को लेकर उत्साहित है और तैयारियों में जुट गई है।
गुढ़ा और पिलानी में होगी जनसभा
आरएलपी के जिला संयोजक दिनेश सहारण फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी सुप्रीमो सांसद बेनीवाल 20 अक्टूबर को सबसे पहले सुबह 11 बजे गुढ़ा गौड़जी पहुंचेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बाद में नवलगढ़ में स्वागत, दोपहर 1 बजे मंडावा में रोड़ शो, झुंझुनू मुख्यालय पर दोपहर 2:30 बजे रोड़ शो, खेतड़ी मोड़ पर स्वागत, भैसावता में स्वागत और शाम 4:30 बजे चिड़ावा में रोड़ शो होगा। चिड़ावा से सांसद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ पिलानी पहुंचेंगे जहां वे शाम 6:15 बजे उत्सव मैदान पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिला संयोजक दिनेश सहारण ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल की यात्रा का पड़ाव रात्री को पिलानी में ही होगा और 21 अक्टूबर को सुबह वे चूरू जिले के लिए रवाना होंगे।
पिलानी में होगा रंगारंग कार्यक्रम
सांसद हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान पिलानी के उत्सव मैदान में अपराह्न 3 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुकेश फौजी, मिस गरिमा, सोनू शेखावाटी, अंजली सैनी और सुरजीत बेदी उत्सव मैदान पिलानी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

तैयारियों को लेकर हुई कार्यकर्ताओं की मीटिंग
सांसद बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर पिलानी में हुई आरएलपी की कार्यकर्ता मीटिंग में जिला संयोजक दिनेश सहारण, पार्षद राजकुमार नायक, राजकुमार कादयान, सुशील डांगी, अजीत घरडू, मनीष शर्मा, सोमवीर पूनिया, बलबीर श्योराण, अनिल श्योराण, शिवशंकर शर्मा, विनोद सैनी, संजय, पंकज, सतवीर पूनिया, चरण पूनिया, राजीव पूनिया, महेश पूनिया, सूरजभान, सतीश, नरेंद्र भालोठिया, रमेश कटेवा, बजरंग लाल, हिमांशु, विक्रम, आशीष आदि मौजूद रहे।