खेतड़ी, 28 जून: खेतड़ी उपखंड के पपूरना पंचायत की बंधा की ढाणी में शुक्रवार को कारगिल शहीद भगवान सिंह का शहादत दिवस बड़े सम्मान और गर्व के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूसिंह और अध्यक्ष शहीद वीरांगना विजेश देवी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगवान सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई।
मुख्य अतिथि बाबूसिंह ने कहा कि राजस्थान की वीर धरती ने हमेशा देश की रक्षा के लिए वीर जवानों को जन्म दिया है। शहीद भगवान सिंह ऐसे ही वीर सपूत थे जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया।
उन्होंने कहा, “आज हम जो सुरक्षित हैं, वह इन वीर जवानों की बदौलत ही है। हमें इन शहीदों का सदैव सम्मान करना चाहिए और इनकी वीरता को सदैव याद रखना चाहिए।”
शहीद भगवान सिंह 17 दिसंबर 1987 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। 28 जून 1999 को कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करते हुए उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
शहीद के दो बेटे कमलदीप और दौसा कलेक्ट्रेट में जूनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी सुप्रिया अध्यापिका हैं। उनकी वीरांगना विजेश देवी ग्रहणी हैं।
कार्यक्रम के दौरान शहीद परिजनों ने गौशाला में हरा चारा भी डलवाया।
इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयसिंह, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, रामकुमार, देवेंद्र सिंह, सोनू सिंह, अमर सिंह, लीलाराम, ओम प्रकाश, राकेश, मदनलाल, पप्पू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।