प्यार में पागल महिला: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर तीन बच्चों की मां को पड़ोस के युवक से प्यार हो गया। जब पति ने इसका विरोध किया, तो महिला नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गई। इसके बाद उसने बिजली के 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार को कसकर पकड़ लिया। गनीमत ये रही कि उस समय लाइन कटी हुई थी। ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। महिला को किसी तरह से समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। पुलिस पति-पत्नी और प्रेमी के बीच सुलह कराने की कोशिश में जुटी है।
घटना का विवरण
जंगल छत्रधारी इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला का पिछले सात सालों से पड़ोस के युवक के साथ प्रेम संबंध रहा है। महिला के तीन बच्चे भी हैं। जब पति को इसकी जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया। पति के समझाने के बावजूद महिला नहीं मानी और आत्महत्या की धमकी देने लगी। पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
महिला ने हाईटेंशन तार पकड़ा
पुलिस महिला को थाने लेकर आई और उसे समझाने का प्रयास करने लगी। इस बीच महिला अचानक बाहर आई और सड़क पर लगे बिजली के हाईटेंशन तार वाले पोल पर चढ़कर तार को पकड़कर खड़ी हो गई। पुलिस और आसपास के लोगों के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत ये रही कि उस समय पावर कट रहा था।
पुलिस ने महिला को नीचे उतारा
महिला मरने की धमकी देने लगी। बिजलीकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से महिला को पोल से नीचे उतारा गया। महिला को थाने भेज दिया गया।
पति ने प्रेम संबंध का आरोप लगाया
महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का पड़ोस के युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। दोनों का एक-दूसरे के घर भी आना-जाना है। प्रेमी भी महिला को अपने साथ रखना चाहता है, लेकिन बच्चों की वजह से पति महिला को छोड़ना नहीं चाहता है।
महिला ने प्रेमी के साथ रहने की जिद की
थाने में महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। पति के नहीं मानने पर आत्महत्या की धमकी भी देने लगी। इसके बाद वो कबाड़ी रोड पर जिली आईटीआई कालेज के पास सड़क पर लगे बिजली के पोल पर चढ़ गई और एचटी लाइन को हाथ से पकड़ लिया। गनीमत ये रही कि उस समय तेज हवाओं की वजह से पावर कट रहा था।
महिला ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की
बताया जा रहा है कि एक माह पहले भी महिला ने बीआरडी मेडिकल कालेज में पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। लेकिन उसे बचा लिया गया। इससे पहले भी वो रेलवे ट्रैक पर लेटकर और जहर खाकर जान देने की कोशिश कर चुकी है।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजली निगम के अवर अभियंता अमित कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि इस तरह की भविष्य में घटना होती है, तो बिजली विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।