झुंझुनूं – राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम), जिला शाखा झुंझुनू द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि पति-पत्नी दोनों राजकीय सेवा में हो तो ऐसी स्थिति में पत्नी को चुनाव ड्यूटी में शिथिलता प्रदान की जाए। प्रदेश संगठन महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी के नेतृत्व में महिला कार्मिक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने हेतु ज्ञापन दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में पूर्व में निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए आदेश का हवाला देते हुए बताया गया है कि ऐसे पति-पत्नी जो कि दोनों ही राज्य कर्मचारी हैं, तो ऐसी स्थिति में निर्वाचन विभाग द्वारा भी महिला कार्मिक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का आदेश पारित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी झुंझुनू जिले में अधिकांश ऐसे कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा रहा है। राज्य कर्मचारियों की इस परिस्थिति को देखते हुए संगठन ने इन कार्मिकों में से महिला कार्मिक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखकर शिथिलता प्रदान करने की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।
इन्होंने दिया ज्ञापन
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री निरंजन शर्मा, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष रतिराम धींवा, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष अमित बराला, सूरजगढ़ ब्लॉक से महेश सैनी, रामाकिशन सैनी, शेर सिंह , सुरेंद्र सिंह हेतमसर सहित बड़ी संख्या में राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।