अंडर 19 वर्ल्ड कप, शमाइल हुसैन: दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. इस वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. शनिवार को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने 5 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान किया. वहीं मैच में पाक टीम के युवा खिलाड़ी शमाइल हुसैन हवा में उड़ते हुए ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसे देख हर कोई चौंक गया.
सुपरमैन बन पकड़ा हैरतअंगेज कैच
बांग्लादेश पारी की 17वें ओवर में यह खास नजारा देखने को मिला. पाकिस्तान टीम के लिए यह ओवर अली राजा कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज अरिफुल इस्लाम ने चौका लगाने के प्रयास में ऑफ साइड में शॉट लगाया. शॉट देख पहले लगा कि उन्होंने गैप ढूंढ लिया है. हालांकि प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे शमाइल इस्लाम ने गेंद को हवा में देख चीते की तरह फुर्ती दिखाई और गेंद की ओर हवा में उड़ते हुए झपट्टा मार दिया. हवा में रहते हुए ही शमाइल ने यह बेहतरीन कैच पकड़ा और बांग्लादेशी बल्लेबाज अरिफुल की पारी का अंत किया.
शमाइल के इस बेहतरीन कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस शमाइल के बेहतरीन कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस ने पाकिस्तान की मौजूदा पुरुष टीम को शमाइल से ट्रेनिंग लेने के लिए भी कहते नजर आए.
रोमांचक मुकाबला जीत सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान
मैच की बात करें तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 155 रनों पर आलआउट हो गई. पाकिस्तान टीम के इतन कम स्कोर को देखकर सभी को यही लगा कि वह यह मुकाबला हार जाएगी. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान की ओर से उबैद शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया.