खाटू श्याम, राजस्थान: 9 सितम्बर को खाटू में बाबा श्याम के मन्दिर के पट बंद रहेंगे। यह जानकारी श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।
पट बंद रहने का कारण
विशेष सेवा पूजा: 9 सितम्बर को बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा का आयोजन किया जाएगा।
तिलक श्रृंगार: विशेष सेवा पूजा के बाद भगवान का तिलक श्रृंगार किया जाएगा।
दर्शन के लिए समय
8 सितम्बर: रात्रि 10:00 बजे के बाद मन्दिर के पट बन्द होंगे।
9 सितम्बर: मन्दिर के पट सांय 5:00 बजे तक बंद रहेंगे।
श्री श्याम मंदिर कमेटी की अपील
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि 8 सितम्बर को रात्रि 10 बजे से 9 सितम्बर को सांय 5 बजे तक की समयावधि के दौरान असुविधा से बचने के लिए दर्शन के लिए न आएं। श्रद्धालु 9 सितम्बर को सांय 5:00 बजे पट खुलने के बाद दर्शन कर सकते हैं।